रांची : झारखंड राज्य में चंपाई सोरेन की अगुवाई में बनी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार शुक्रवार को होना है. शाम 4 बजे राजभवन के बिरसा मंडप में यह कार्यक्रम होना है. मंत्रिमंडल की नई सूची में कुछ एक बदलाव हो सकती है. बाकी, सब पूर्व की तरह रहेगा. कांग्रेस पार्टी के तरफ से अब तक कि सूची में कोई बदलाव नहीं होना है. जबकि, जेएमएम की ओर से एक नाम बसंत सोरेन का जुड़ सकता है. चंपई सोरेन के नेतृत्व में बनने वाले नए मंत्रिमंडल में दो डिप्टी सीएम बनने की भी संभावना जतायी जा रही है. हालांकि, आज शपथ लेने वाले मंत्रियों को कौन-कौन सा विभाग दिया जायेगा, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.
झारखंड विधानसभा में विधायकों का जो संख्या बल है उसके हिसाब से कैबिनेट में 12 मंत्री हो सकते हैं. हेमंत सोरेन की सरकार में 11 मंत्री ही थे. मंत्रिमंडल में 12 मंत्री को जगह देने की मांग उठती रही है. सूत्रों से पता चला है कि 12वीं मंत्री के रूप में दीपिका पांडेय सिंह को मजबूत दावेदार माना जा रहा है. कांग्रेस के टॉप कैंप में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. हेमंत कैबिनेट में कुल 11 मंत्री थे, जबकि 12वीं जगह खाली ही रह गई थी.
31 जनवरी को हेमंत सोरेन ने बतौर मुख्यमंत्री इस्तीफा दिए जाने के बाद 2 फरवरी को चंपई सोरेन ने झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. इसके बाद से कैबिनेट विस्तार की चर्चा होने लगी. इससे पहले 8 फरवरी को कैबिनेट विस्तार के लिए राजभवन की ओर से सहमति दी गई थी. बाद में इसे स्थगित करते हुए 16 फरवरी की तारीख तय की गई. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने इस पर सहमति देते हुए पहले 3 बजे का समय रखा था, जिसे अब 4 बजे कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: 8 आईएएस अधिकारी का तबादला, विजय कुमार गुप्ता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अपर सचिव बने
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.