रांची : झारखंड में चंपाई सोरेन की सरकार बनने के बाद कैबिनेट का विस्तार होना बाकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, झारखंड सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार 16 फरवरी को होगा. खबर है कि इस दिन झामुमो और कांग्रेस कोटा से चार-चार मंत्री शपथ ले सकते हैं. हालांकि, मंत्री पद को लेकर सत्ता पक्ष के अंदर की राजनीति गरम है. झामुमो-कांग्रेस में मंत्री पद के कई दावेदार हैं. चंपाई सोरेन सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन का शामिल होना लगभग तय है. शिबू सोरेन परिवार से किसी एक को ही कैबिनेट में जगह मिल पायेगी. हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री हेमत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने विधानसभा में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनको बाबा (शिबू सोरेन) का आशीर्वाद मिल गया है.
बता दें कि, राज्य सरकार ने पहले कैबिनेट विस्तार को लेकर राजभवन से 8 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह कराने का आग्रह किया था. इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गयी थीं, लेकिन दो घंटे बाद ही सरकार ने राजभवन से पुनः आग्रह किया कि पूर्व के समारोह को स्थगित करते हुए 16 फरवरी की तिथि निर्धारित की जाये. मंत्री आलमगीर आलम ने बताया कि शपथ ग्रहण को लेकर पार्टी की ओर से कहा गया कि थोड़ी मोहलत दी जाये. 12 फरवरी तक राज्यपाल बाहर हैं. 13 को शपथ ग्रहण संभव नहीं था. 14 व 15 फरवरी को राहुल गांधी के दूसरे चरण की भारत जोड़ो न्याय यात्रा है. इस यात्रा को लेकर पार्टी व कार्यकर्ता व्यस्त रहेंगे. इस कारण शपथ ग्रहण समारोह की तिथि 16 फरवरी तय की गयी है.