रांची : मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की अध्यक्षता में पेसा नियमावली लागू किए जाने की कवायद तेज हो चुकी है. गुरुवार को झारखंड मंत्रालय में पंचायती राज विभाग के अधिकारियों ने “पेसा-एक परिचय एवं रोड मैप” विषय पर पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से सीएम के सामने इसकी प्रस्तुति दी. मुख्यमंत्री ने इसकी समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि झारखंड में एक बेहतर पेसा नियमावली बने यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है. बैठक में मंत्री दीपक बिरुवा, मुख्य सचिव एल० खियांग्ते, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अविनाश कुमार, पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे, मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

Share.
Exit mobile version