देहरादून : साइबर अपराधियों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं. अब अपराधियों ने पुलिस को ही अपना निशाना बना लिया है. चमोली पुलिस का ऑफिशियल फेसबुक पेज हैक कर पुलिस के लोगो वाली तस्वीर को हटाकर वहां आपत्तिजनक तस्वीर लगा दी है. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है. बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड पुलिस का फेसबुक पेज हैक किया था. शुरुआत में कोई समझ ही नहीं पाया कि ये पुलिस का ऑफिशियल पेज ही है या फिर किसी ने दूसरा पेज बनाया है. इस पर एक अश्लील तस्वीर लगी हुई थी. देखते ही देखते इस पर कमेंट की बाढ़ आ गई थी.

अपराधियों ने पहले डीजीपी की भी बनाई थी फेक आईडी

पिछले साल साइबर अपराधियों ने डीजीपी के नाम से भी व्हाट्एसएप आईडी बनाकर कुछ लोगों को कमेंट किए थे. इस पर डिस्प्ले पिक्चर पर डीजीपी की तस्वीर लगाई गई थी. इस मामले में पुलिस ने झारखंड के जामतारा इलाके में रेड मारी थी. यहां से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद भी कई अन्य अधिकारियों की आईडी के साथ अपराधियों ने इस तरह की छेड़छाड़ की.

इसे भी पढ़ें: इन पर नजर डालिये सरकार! कोई 163 दिनों से, तो कोई 21 दिनों से राजभवन के समक्ष बैठकर मांगें पूरी होने का कर रहे हैं इंतजार…

 

 

 

 

Share.
Exit mobile version