जामताड़ा : राज्य के बदलते राजनीतिक समीकरण के बीच जामताड़ा के पूर्व विधायक स्वर्गीय विष्णु भैया की धर्मपत्नी सह नेत्री चमेली देवी ने राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सह मद्य निषेध विभाग मंत्री व झामुमो महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर से उनके आवास पर भेंट की. इस मौक़े पर चमेली देवी ने कहा कि गर्मी के मौसम में विधानसभा क्षेत्र के कई इलाक़ों में पेयजल की कुछ समस्याओं व कुछ योजनाओं के आग्रह को लेकर उन्होंने विभागीय मंत्री को अवगत कराया. आगे उन्होंने हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 2019 के चुनाव में जनता ने हेमंत सोरेन को अपना नेता चुना था जिसे विगत 31 जनवरी को कपटपूर्ण तरीक़े से हटाने की साज़िश हुआ था. आज जनमत का सम्मान करते हुए चंपाई सोरेन ने अपने नेता की कुर्सी उन्हें सौंपी है. आने वाले समय में सारे षड्यंत्रों का जवाब हेमंत सोरेन देंगे और राज्य में अबुआ राज की नींव को मज़बूत कर 2024 में भारी बहुमत के साथ फिर इंडिया गठबंधन की सरकार बनायेंगे.