रांची: चेंबर ऑफ झारखंड के अधिकारी व सदस्य बुधवार को डीजीपी से मिले. उन्होंने डीजीपी को एक ज्ञापन सौंप कर धनबाद में हो रही घटनाओं की जानकारी दी. उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि धनबाद जिले में नियमित रूप से व्यापारियों के साथ रंगदारी, धमकी, फायरिंग और बमबाजी की घटनाओं से जिले में व्यापारिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित है. जिले में बढते अपराध, रंगदारी की मांग और आये दिन प्रतिष्ठानों, व्यवसायियों और चिकित्सकों पर अपराधियों द्वारा फायरिंग की घटनाओं में वृद्धि हो रही है, जिस कारण आज से धनबाद शहर में व्यवसायिक गतिविधियां अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दी गई है, जो राज्य के लिए चिंतनीय विषय है. कठिनाईयां इतनी भयावह हैं कि करवाचौथ त्यौहार जिसकी प्रतीक्षा पूरे एक वर्ष से व्यवसायी समाज करता है, के बावजूद आज धनबाद शहर की दुकानें बंद हैं.

स्पेशल टास्क फोर्स का हो गठन

चैंबर ने कहा कि विशेष अनुरोध है कि धनबाद जिले की विधि-व्यवस्था में गुणात्मक सुधार हेतु त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित करें ताकि आम जनजीवन को राहत मिल सके. वहीं व्यापारी भयमुक्त वातावरण में व्यापारिक गतिविधियां संचालित कर सकें. हमारा यह भी सुझाव है कि धनबाद जिले में स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाय तथा वहां ATS को पदस्थापित किया जाय जो केवल धनबाद जिले की विधि-व्यवस्था की समस्या के समाधान पर गंभीरता से कार्रवाई कर सकें. फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज यह महसूस करता है कि जिला पुलिस प्रशासन को क्राइम कंट्रोल और अपराध अनुसंधान तत्परता दिखाने के लिए जवाबदेही तय किया जाना अति आवश्यक है. हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके दिशा-निर्देश के अनुसार धनबाद की समस्या का समाधान त्वरित गति से होगा एवं राज्य में अमन-चैन कायम होगा.
Share.
Exit mobile version