धनबाद : बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित मटकुरिया रोड में बीती रात कार सेंटर नामक प्रतिष्ठान के संचालक व्यवसायी दीपक अग्रवाल पर गोलीबारी के बाद व्यवसायियों में आक्रोश बढ़ रहा है. फायरिंग के खिलाफ  चैंबर ऑफ कॉमर्स और मारवाड़ी समाज में काफी गुस्सा है. इसको लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने आज 29 अक्टूबर को रणधीर वर्मा चौक पर महाधरना देने का ऐलान किया है. इसमें जिले की सभी 55 ईकाइयों व मारवाड़ी सम्मेलन के सभी पदाधिकारी शामिल रहेंगे.

इसे भी पढ़ें : देर रात कारगिल दियारा पहुंचे पुलिस कप्तान, बोले-यहां अपराधियों के लिए अब कोई जगह नहीं

भाजपा विधायक ने पुलिस पर साधा निशाना

इधर, फायरिंग के बाद मौके पर पहुंचे भाजपा नेता सह पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने पुलिस पर हमला करते हुए कहा कि धनबाद में अपराधियों का बोलबाला है. कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है. वहीं, भाजपा विधायक राज सिन्हा ने कहा कि धनबाद में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ा हुआ है. पहले भी आपराधिक घटनाओं को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के लोग आंदोलन करने वाले थे. लेकिन एसएसपी ने सुरक्षा की गारंटी दी थी. भाजपा हमेशा विधि व्यवस्था को लेकर आंदोलन कर रही है. व्यव्सायी वर्ग के साथ हैं. यहां अपराधी मस्त हैं, जबकि आम जनता व व्यव्सायी पस्त हैं.

इसे भी पढ़ें : बाइक चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया चोर, लोगो ने की जमकर धुनाई

व्यवसायी की स्थिति नाजुक, कोलकाता हुए रेफर

दरअसल, बीती रात अपराधी व्यवसायी दीपक अग्रवाल को गोली मारकर फरार हो गए थे. इसके बाद बैंक मोड़ क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने घायल को आनन-फानन में जोड़ा फाटक रोड स्थित एक निजी क्लीनिक पहुंचाया, जहां उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए एशियन जालान अस्पताल रेफर किया गया. वहां से फिर कोलकाता रेफर कर दिया गया. वहीं, फायरिंग मामले की पड़ताल में पुलिस जुट गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मफलर ओढ़कर अज्ञात व्यक्ति दुकान के समीप आया और दुकान संचालक दीपक अग्रवाल को गोली मार दी. गोली गर्दन व जबड़े में लगी जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़े. बताया जा रहा है कि दीपक अग्रवाल को पहले से धमकी मिल रही थी. इधर, घटना के बाद एक बार फिर गैंगस्टर प्रिंस खान के शूटर मेजर के नाम से लेटर वायरल हुआ है, जिसमें बैंक मोड़ के कई दुकानदारों का नाम अंकित था, इसमें रंगदारी मांगी गई है.

इसे भी पढ़ें : अंजुमन इस्लामिया कि बैठक पर SDO ने लगायी रोक

Share.
Exit mobile version