रांची: चेम्बर चुनाव 2021-22 प्रचार के क्रम में टीम धीरज के सभी उम्मीदवारों ने आज पंडरा बाजार का दौरा कर बाजार प्रांगण के व्यापारियों से संपर्क साधा और उनके समस्याओं की जानकारी ली। व्यापारियों ने बाजार प्रांगण में पेयजल, स्ट्रीट लाइट, शौचालय के साथ ही अन्य मुलभुत सुविधाओं की अनुपलब्धता से हो रही कठिनाइयां भी बतायीं। यह कहा कि सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण भी व्यापारियों के साथ ही यहाँ आनेवाले ग्राहकों को कठिनाई होती है। बाजार प्रांगण के व्यापारियों ने पंडरा बाजार को मतगड़ना कार्य से मुक्त कराये जाने की दिशा में झारखण्ड चैम्बर द्वारा किये गए प्रयासों के लिए चैम्बर की वर्तमान टीम के प्रति आभार जताया और कहा कि चैम्बर के इस प्रयास से हमारी कई समस्याओं का समाधान सम्भव हुआ है।
चैम्बर के कार्यों की प्रशंसा करते हुए पंडरा बाजार के व्यापारियों ने टीम धीरज तनेजा के सभी उम्मीदवारों को आगामी चुनाव में अपना पूर्ण समर्थन देने के लिए आश्वस्त किया। धीरज तनेजा ने चैम्बर चुनाव में व्यापारियों को उनकी ओर से मिल रहे सहयोग एवं प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद् देते हुए कहा कि पंडरा बाजार के साथ ही राज्य के प्रत्येक जिले में अवस्थित कृषि बाजार समितियों में सभी मुलभुत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकताओं में है। राज्य की बाजार समिति को मॉडल बाजार समिति बनाने की दिशा में हरसंभव प्रयास किये जायेंगे।
पदयात्रा में टीम धीरज के धीरज तनेजा, किशोर मंत्री, राहुल मारू, दीनदयाल बर्नवाल, परेश गट्टानी, मनीष सराफ, रोहित अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, संजय अखौरी, सोनी मेहता, राहुल साबू, राम बांगड़, सुमित जैन, विकास विजयवर्गीय, मुकेश अग्रवाल, अमित किशोर, नवजोत अलंग, वरुण जालान, अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल, आदित्य मल्होत्रा के अलावा बाजार क्षेत्र के कई व्यापारी सम्मिलित थे ।