चक्रधरपुर : सीआरपीएफ 60 बटालियन के एक जवान ने शुक्रवार देर रात खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ 60 बटालियन के हवलदार के पद पर तैनात अजीत कुमार पाठक होयोहातु के झरझरा पदमपुर में नक्सली ऑपरेशन ड्यूटी में गया था।
इस दौरान उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सीआरपीएफ 60 बटालियन के झरझरा स्थित कैंप में ही घटी। वह मूल रूप से उत्तरप्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पोड़ाहाट अनुमंडल के झरझरा में नक्सली घटना के बाद चक्रधरपुर सीआरपीएफ 60 बटालियन द्वारा बेस कैंप बनाया गया था। अजीत पिछले कई दिनों से वहीं पर तैनात था। शुक्रवार की रात को वह किसी बात को लेकर टेंशन में था।
घटना की जानकारी देते हुए सीआरपीएफ 60 बटालियन के द्वितीय कमांडेंट जियाउल हक ने बताया कि विगत शुक्रवार अजीत ने किसी से फोन पर किया और फोन रखने के बाद खुद को गोली मार ली। सूचना पाकर पश्चिमी सिंहभूम एसपी के आदेश पर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार घटना स्थल पहुंचे और मामले की जांच की। उन्होंने सर्विस एके 47 को जब्त किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। पुलिस इस संबंध में ज्यादा कुछ बताने की स्थिति में नही है। मोबाइल के काल डिटेल निकाले जा रहे हैं।
पुलिस द्वारा खंगाले गए काल डिटेल में यह बात सामने आई है कि मृतक जवान ने अपने आपको गोली मारने से पहले अपने ही घर में बात की थी। अब मृतक के परिजनों के आने पर ही स्थिति साफ हो पाएगी कि आखिरकार वजह क्या रही। पुलिस भी परिजन का इंतजार कर रही है।