रांची : न्यायालय पुलिस मुख्यालय में न्यायालय परिसरों, न्यायाधीशों और आवासीय कॉलोनी की सुरक्षा को व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक हुई। झारखंड पुलिस के महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार सिंह ने राज्य के सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि राज्य के सभी जिला में न्यायालय परिसरों, न्यायाधीशों और आवासीय कॉलोनी की सुरक्षा सख्त की जाए। उन्होंने कहा कि वरीय पुलिस पदाधिकारी न्यायाधीशों और उनके आवासीय कॉलोनी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व सुरक्षा बलों का औचक निरीक्षण करें। साथ ही त्रुटियों को दूर कर उन्हें दुरुस्त करें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था हेतु मोर्चा, बाउंड्री वाल, फेंसिंग वायर, सीसीटीवी कैमरा लगाने और अन्य व्यवस्था सुदृढ़ करने के साथ-साथ अन्य कमियों को यथाशीघ्र दूर किया जाए।
पुलिस अधिकारी करेंगे मानिटरिंग
अजय कुमार सिंह ने क्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षकों व संबंधित वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षकों को लगातार अपने स्तर पर मॉनिटरिंग कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इसके लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी सुरक्षा बलों को रात्रि में भी चेक करेंगे तथा उन्हें सेंसीटाइज करने पर बल दिया। उन्होंने सभी को वायरलेस सेट से लैस करने तथा खैरियत प्रतिवेदन जिला के नियंत्रण कक्ष में देने का निर्देश दिया।
दो दिन पहले न्यायालय में हुआ था हमला
बता दें कि 2 दिन पूर्व भी जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में अपराधियों ने एक व्यक्ति पर हमला कर घायल कर दिया था। विभिन्न जिला अदालतों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु उन्होंने निर्देश दिया है कि सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जिम्मेवारी संबंधित रेंज के डीआईजी की होगी। रेंज के डीआईजी को निर्देश दिया है कि उनके क्षेत्र में जितने भी जिले हैं और उन जिलों में जितने भी न्यायालय परिसर, आवासीय परिसर हैं उन सभी की सुरक्षा से संबंधित प्रतिवेदन पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा सुधारात्मक कार्रवाई की आवश्यकता होगी, उसे करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया है कि कार्रवाई निरंतर की जाएगी तथा इसकी मॉनिटरिंग पुलिस मुख्यालय, झारखंड द्वारा लगातार की जाएगी।
ये रहे मौजूद
बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक अभियान डॉक्टर संजय आनंद राव लाटकर, पुलिस महानिरीक्षक अभियान श्री अमोल वेनुकांत होमकर , पुलिस महानिरीक्षक विशेष शाखा प्रभात कुमार, पुलिस अधीक्षक गढ़वा श्री अंजनी कुमार झा के अतिरिक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक रांची, प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिदेशक,पलामू क्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक झारखंड सहित सभी वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों ने हिस्सा लिया।