धनबाद : झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद के अध्यक्ष रवींद्र कृषि बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान किसानों और व्यवसायियों से मुलाकात भी की. मौके पर किसानों और व्यवसायियों ने राज्य कृषि विपणन पर्षद को मांगपत्र भी सौपा. ज्ञापन के माध्यम से बाजार समिति परिसर मे सीसीटीवी कैमरा, जर्जर सड़क, साफ सफाई की व्यवस्था, दुकानों गोदामों का मरम्मत जैसे समस्याओं से अवगत कराया. वहीं किसानों ने धनबाद बाजार समिति के लिए कॉलडस्टोराज की मांग की है.

कृषि विपणन पर्षद के अध्यक्ष मीडिया से बात करते हुए कहा कि धनबाद जिले में अब तक 23 हजार किसान ई नाम के साथ रजिस्टर्ड है. रजिस्टर्ड किसानों के मामले मे धनबाद तीसरे स्थान पर है. पिछले महीने ही धनबाद कश्मीर से ऑनलाइन सेव की खरीदारी करने मे पहले स्थान पर है. कृषि बाजार समिति को रद्द करने के बाद वर्तमान की सरकार कृषि बाजार समिति को लेकर गंभीर है निरक्षण के दौरान पाए खमियों को सरकार और कृषि मंत्री को रिपोर्ट बना कर सौंपी जाएगी.

इसे भी पढ़ें: …और पुलिस को चकमा देकर भाग रहे थे अफीम तस्कर, खदेड़ कर दबोचा

Share.
Exit mobile version