गुमला: चैनपुर पुलिस ने कांड संख्या 147/148/149 सहित कई धाराओं के प्राथमिक अभियुक्त वकील खान, पिता यासीन खान, ग्राम चैनपुर, आजाद बस्ती  के घर पर ग्रामीणों की उपस्थिति में ढोल नगाड़ा बजाते हुए इश्तेहार चिपकाया गया. साथ ही उनके परिजनों से उसे पुलिस या कोर्ट के समक्ष एक महीने के अंदर सरेंडर करने की अपील की. वहीं ग्रामीणों से भी पुलिस ने अपील करते हुए कहा कि आप सभी उसे जागरूक करते हुए सरेंडर करने को कहें.

सरेंडर नहीं किया तो होगी घर की कुर्की जप्ती 

इधर थाना प्रभारी ने बताया कि न्यायालय, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सिविल कोर्ट, गुमला से निर्गत इश्तेहार को अभियुक्त के घर में चिपकाया गया है और ग्रामीणों तथा उसके परिजनों से उसे मुख्य धारा से जुड़ने की अपील की गई है. वहीं अगर तय समय पर उसके द्वारा सरेंडर नहीं किया जाता है तो उसके घर की कुर्की जप्ती की जाएगी.

ये भी पढ़ें: भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री

Share.
Exit mobile version