पाकुड़: पाकुड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी गुड्डू मंडल बिहार के कटिहार जिला का रहने वाला है. गिरफ्तार अपराधी ने बिहार, झारखण्ड और पश्चिम बंगाल के कई इलाके में चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. इस अपराधी का पहले से आपराधिक इतिहास है. इतना ही नहीं इसके खिलाफ पश्चिम बंगाल में कई मामले दर्ज है. एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि शहर के भगतपाड़ा और सिंधीपाड़ा मोहल्ले में पिछले दिनों हुए चेन छिनतई की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. वहीं एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी ने अपना अपराध कबूल भी किया है. जबकि घटना में एक अन्य अपराधी राजेश कुमार साह की भी संलिप्तता की बात स्वीकारी है. वह भागलपुर का रहने वाला है.
कोरियर देने के बहाने छीन लिया कंगन
उन्होंने बताया कि बीते 14 और 29 अगस्त को भगतपाड़ा और सिंधीपाड़ा मोहल्ले में दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा बिना नंबर प्लेट की बाइक से आकर भगतपाड़ा के बसंत कुमार की मां के गले से सोने की चेन ली गई थी. वहीं सिंधीपाड़ा के रहने वाले नरेश जैन के घर पर आकर कोरियर देने के बहाने उनकी पत्नी का कंगन छीनकर भाग गए थे. मामले को लेकर नगर थाना में लिखित शिकायत की गई थी. इसके बाद एक टीम गठित की गई थी. गठित टीम के द्वारा मामले को लेकर अनुसंधान के क्रम में बिहार के कटिहार जिला के कोटिया समिति के रहने वाले गुड्डू मंडल को गिरफ्तार किया गया. वहीं एसपी ने आम लोगों से अपील किया कि अनजान व्यक्ति को अपने घर के अंदर प्रवेश करने ना दे और ना ही उनसे ज्यादा बातचीत करें.
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद…
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबारी में पैक्स…
रांची: रांची के उपायुक्त वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले…
नई दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…
This website uses cookies.