जमशेदपुर : जमशेदपुर में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र का है, जहां मॉर्निंग वॉक करने निकली 76 वर्षीया एक बुजुर्ग महिला की सोने की चेन बाइक सवार अपराधी ने झपट ली. मामले में वृद्ध महिला के बेटे ने बताया कि फिलहाल इस घटना के संबंध में थाना को सूचना दे दी गई है और अपराधी का मोबाइल फोन भी थाना के सुपुर्द कर दिया गया है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, गोविंदपुर पटेल नगर निवासी जीवाछी देवी हर रोज की तरह गुरुवार को भी मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं, इसके बाद जब मॉर्निंग वॉक करके घर लौट रही थी तभी पीछे से एक अज्ञात बाइक सवार व्यक्ति उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गया. इस दौरान अपराधी का मोबाइल सड़क पर ही गिर गया, जिसे पीड़ित महिला ने उठाया और शोरगुल कर स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी. मामले में पीड़ित वृद्ध महिला के पुत्र ने बताया कि फिलहाल घटना के संबंध में थाना को सूचना दे दी गई है और मोबाइल फोन थाना के सुपुर्द कर दिया गया है. उन्होंने कहा माताजी के घर लौटने के दौरान यह घटना घटी. उनके गले से सोने की चेन अपराधी लेकर फरार हो गया है. वहीं, दूसरी तरफ इस संबंध में गोविंदपुर पुलिस ने जांच की बात कहकर कुछ भी बोलने से साफ इन्कार कर दिया है.