चाईबासा : चाईबासा पुलिस और सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के 5 नक्सलियों को मार गिराया है. इन सभी हार्डकोर नक्सलियों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. मुठभेड़ में मारे गये 5 लाख के ईनामी सबजोनल कमेटी सद्स्य काण्डे होनहागा पर सबसे अधिक 93 आपराधिक मामले दर्ज हैं, वहीं मारे गये 10 लाख के ईनामी सब जोनल कमेटी सद्स्य सिंगराय उर्फ मनोज कुंजाम पर विभिन्न थानों में 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं मारे गये तीन और नक्सलियों जोंगा, सूर्या और सपनी हांसदा की भी पुलिस को कई मामलों में तलाश थी. पुलिस ने मौके से दो नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया है. इसमें एरिया कांडर टाईगर उर्फ पाण्डू हांसदा और दस्ता सद्स्य बानरा शामिल है.
पुलिस, कोबरा बटालियन, सीआरपीएल और जगुआर की टीम थी मुठभेड़ में शामिल
पुलिस को सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिल बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, अजय महतो, सागेन अंगरिया और अश्विनी अपने दस्ते के साथ किसी बड़े कांड को अंजाम देने के लिए कोल्हान क्षेत्र में घूम रहे हैं. इसके बाद चाईबासा पुलिस ने कोबरा 209 बटालियन, सीआरपीएफ 26 बटालियन और झारखंड जगुआर के साथ टीम बनाकर छापामारी अभियान चलाना शुरू किया. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की अजय महतो और कांडे होनहागा अपने दस्ते के साथ गुवा और जेटेया थाना क्षेत्र के पास लिपुंगा, कुलासाई, झीरझोर और राईका के पहाड़ी और जंगली क्षेत्र में घूम रहा है. फिर पुलिस और सुरक्षा बलों ने 16 जून की रात वहां धावा बोला. सुबह 5.30 बजे उग्रवादियों ने पुलिस को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. दोनों तरफ से करीब 1 घंटे तक गोलियां चली. सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले.
दोपहर एक बजे मिली महिला नक्सली की लाश
गोलीबारी खत्म होने के बाद जब पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया तो सुबह 4 नक्सलियों के शव बरामद हुए और दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद दोपहर में भी सर्च अभियान चला. दोपहर करीब 1 बजे एक महिला नक्सली का शव बरामद हुआ. सर्च ऑपरेशन के दौरान 2 एलएलआर राइफ, 1 इंसास राइफल. एक .303 राइफल, दो बोल्ट एक्शन राइफल, एक 9 एमएम का पिस्टल, 13 पीस डेटोनेटर, नक्सली साहित्य समेत कई चीजें बरामद हुई है.