Joharlive Team
चाईबासा। चक्रधरपुर रेल मंडल के भालुलता रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो हाथियों की मौत हो गयी। जिस कारण घंटों रेल परिचालन बाधित रहा। यह दुर्घटना चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत जराइकेला और भालुलता स्टेशन के बीच मोहीपानी रेल फाटक के पास की है। जानकारी के अनुसार अर्द्ध रात्रि लगभग एक बजे एक मालगाड़ी की चपेट में आने से दोनों हाथियों की मौत हो गई। एक हाथी की पैर में और अंदरूनी चोट से मौत हुई है. वही दूसरे का चिथड़ा उड़ गया है। घटना रेल पुल संख्या 388/16 और 388/22 के पास की है। दोनों हाथी का शव डाउन लाइन के किनारे पड़ा हुआ है। वन विभाग और रेल प्रशासन की टीम हाथी को रेल ट्रैक के पास से हटा अंतिम संस्कार करने में लगी हुई है।