चाईबासा। चाईबासा जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टेकराहातु के पास सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती से गैंगरेप हुई है। पीड़िता एक आदिवासी युवती है। 8 से 10 की संख्या में युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को एयरोड्रम के पास अंजाम दिया है। पीड़िता चाईबासा में रहकर वर्क फ्रॉम होम कर रही है।
घटना गुरुवार शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है।जानकारी मिली है कि पीड़िता झींकपानी थाना के गांव की है। वह चाईबासा के अपने एक दोस्त के साथ गुरुवार शाम स्कूटी से घूमने के लिए टेकराहातु हवाई पट्टी गई थी। वहां 8-10 युवकों ने उसके दोस्त को डरा धमकाकर भगा दिया। इसके बाद युवती को दूर सुनसान झाड़ियों में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया है।
पीड़िता की हालात नाजुक, पुलिस की चल रही छापेमारीपीड़िता की स्थिति गंभीर होने लगी तो सभी लड़के उसे वहां छोड़ कर भाग गए। पीड़िता किसी तरह से वहां से अपने घर आई और परिजनों को आपबीती सुनाई। उसी समय परिजनों ने मुफस्सिल थाना जाकर घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस को सूचना मिलने के बाद युवती को सदर अस्पताल लाया गया। वहां उसकी मेडिकल जांच कराई गई है। मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन चन्द्र पाठक ने बताया कि उक्त मामले की छानबीन की जा रही है, इस समय 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।