बोकारो: जिले के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र स्थित वंशी गांव में गिरफ्तारी वारंट लेकर मोस्ट वांटेड नक्सली सुशांत दा उर्फ अनमोल दा के घर पहुंची चाईबासा पुलिस. सुशांत का घर बोकारो जिला के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के बंशी गांव के जरवा टोला में है.  चाईबासा पुलिस को सुशांत घर पर नहीं मिला. जिसके कारण पुलिस को उसके घर पर इश्तेहार चिपकाने के बाद खाली हाथ वापस लौटना पड़ा.

इस संबंध में चाईबासा के गोइलकेरा एसआई प्रकाश कुमार ने बताया कि सुशांत के खिलाफ चाईबासा जिले के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ कुर्की वारंट भी जारी किया गया है. पुलिस वारंटी के विरुद्ध कार्रवाई के साथ इश्तेहार चिपकाने पहुंची थी. चाईबासा पुलिस के साथ पेंक थाना के एसआई पिनियस मुंडा और पुलिस बल के जवान भी शामिल थे. बता दें कि अनमोल के खिलाफ झारखंड, बिहार, और उड़ीसा के सब जोनल प्रभारी और एक करोड़ का इनामी है. इसके पहले भी दो बार चाइबासा पुलिस द्वारा इसके घर पर इश्तेहार चिपकाया गया था.

Share.
Exit mobile version