Chaibasa : चाईबासा पुलिस द्वारा प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के उग्रवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे संयुक्त अभियान में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम सरजामबुरू, जीम्कीइकीर के आस-पास जंगली क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक नक्सल डम्प को ध्वस्त किया और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, हथियार एवं कारतूस बरामद किए.
इन टीमों के साथ चला सर्च ऑपरेशन
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस और सुरक्षा बलों को नक्सलियों द्वारा जंगली इलाकों में हथियार और गोला-बारूद छिपाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद 13 मार्च यानी आज यह सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस अभियान में चाईबासा पुलिस, CRPF 197 BN, और अन्य सुरक्षा बलों की टीम ने हिस्सा लिया.
सुरक्षा बलों ने नक्सल डम्प से कई महत्वपूर्ण सामानों को बरामद किया. जिनमें पिस्तौल के साथ मैगजीन, पैक्ड विस्फोटक, डेटोनेटर, कार रिमोट, रिमोट बैटरी, कटर मशीन, इलेक्ट्रिक वायर, और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री शामिल हैं. इस दौरान बरामद विस्फोटक सामग्री को बम निरोधक दस्ता के मदद से तत्काल नष्ट किया गया.
बरामद सामग्री :
- 01 पिस्तौल के साथ मैगजीन
- 07 बॉक्स पैक्ड विस्फोटक
- 05 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर
- 250 नॉन-इलेक्ट्रिक डेटोनेटर
- 10 कार रिमोट
- 20 रिमोट बैटरी
- 07 प्लास्टिक कंटेनर विस्फोटक के साथ
- 01 कटर मशीन
- 01 बंडल इलेक्ट्रिक वायर
- 35 स्टील टिफिन
- 01 बंडल कॉर्टेक्स
- 30 स्विच मैकेनिज्म
नक्सली दस्तावेज और अन्य सामग्री
इस अभियान में शामिल टीमों में चाईबासा जिला पुलिस, कोबरा 209 BN, झारखंड जगुआर, और सीआरपीएफ के विभिन्न बटालियनों के जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान का हिस्सा है, जो राज्य में नक्सल गतिविधियों को समाप्त करने के लिए लगातार चल रही है.
Also Read : अगर नशा छोड़ने में की देरी, तो जिंदगी हो जायेगी नरक : SDM
Also Read : होली को लेकर गिरिडीह पुलिस ने आम नागरिकों से की यह अपील… जानें
Also Read : भारत ने World Para Athletics Grand Prix 2025 में पदक तालिका में मचाया धमाल