चाईबासा: पोड़ाहाट जंगल पीएलएफआई का आतंक देखने को मिला है. नक्सलियों ने गुदड़ी प्रखंड अंतर्गत लोढाई से सेरेंगदा तक सड़क निर्माण कार्य में लगी वाहनों में आग लगा दी. उग्रवादियों की इस करतूत से इलाके में दहशत है. पुलिस को इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सोमवार की सुबह एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है.
पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने भी इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि विकास कार्य में लगे वाहन को पीएलएफआई उग्रवादियों के द्वारा वाहन को हवाले कर दिया गया है.
ये ट्रक सीमेंट लेकर निर्माण कार्य स्थल जा रही थी. इसी दौरान पीएलएफआई उग्रवादियों ने गाड़ी को रोककर आग के हवाले कर दिया है. हालांकि वाहन चालक को डांट कर गाड़ी से उतार दिया, उसके बाद गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. इस घटना को लेकर इलाके में डर का माहौल देखा जा रहा है.