Joharlive Team

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा के आदेश पर चाईबासा में अवैध लॉटरी टिकट बिक्री के संबंध में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पोस्ट आॅफिस चैक में अवैध लॉटरी टिकट बेच रहे एक व्यक्ति को रंगे हाथ लॉटरी टिकट एवं पैसा के साथ पुलिस ने पकड़ा। पकड़ाये हुए व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विरेन्द्र प्रसाद, बरकन्दाजटोली, बडीबाजार, चाईबासा बताया। उसके पास से प०बंगाल सिक्किम एवं नागालैंण्ड के काफी मात्रा में लॉटरी टिकट बरामद किया गया। पकडाये हए व्यक्ति के पास से बरामद लॉटरी टिकट एवं कुल 547 रूपया की जप्ती सूची बनाकर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में बताया कि पुरूलिया (बंगाल) से चाईबासा आने वाले बस के माध्यम से इनके द्वारा लॉटरी का टिकट मंगाया जाता है तथा चाईबासा के मुख्य चैक-चैराहों में घुम-घुमकर लॉटरी की टिकट की बिक्री की जाती है। इन्होनें यह भी बताया कि ये पूर्व में भी इन्हें अवैध लॉटरी टिकट बेचने के आरोप में सदर पुलिस द्वारा जेल भेजा गया है। अवैध लॉटरी टिकट के संबंध में लागतार सूचना का संकलन किया जा रहा है तथा इस अवैध व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्व चाईबासा पुलिस द्वारा कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Share.
Exit mobile version