Joharlive Team
चाईबासा: जिला पुलिस को उग्रवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च आॅपरेशन में सफलता मिली है। पुलिस को इस सर्च आॅपरेशन में उग्रवादियों के दैनिक उपयोग की सामग्री, सहित दो मोटरसाइकिल और कई जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
टेबो थाना क्षेत्र अंतर्गत मनमारू की पहाड़ियों में उग्रवादी पीएलएफआई संगठन के कैंप लगाकर ठहरने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने यह सूचना जिला पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा को दी और पुलिस अधीक्षक के निदेर्शानुसार जिला पुलिस, सीआरपीएफ 60, 174 और कोबरा के वरीय अधिकारियों के साथ योजना बनाकर सूचना के सत्यापन के लिए मनमारू की पहाड़ियों पर संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया।
सर्च अभियान के दौरान पीएलएफआई उग्रवादियों ने भारी संख्या में पुलिस जवानों को पहाड़ी पर चढ़ता देख घनघोर जंगलों का सहारा लेते हुए भागने में सफल रहे। वहीं, पुलिस जवानों को मनमारू पहाड़ी स्थित उग्रवादियों के कैंप लोकेशन से उनके दैनिक उपयोग की सामग्री और दो मोटरसाइकिल, जिंदा गोली आदि सामान बरामद की है। हालांकि क्षेत्र में उग्रवादियों की धरपकड़ के लिए पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा के जवान मनमारू पहाड़ियों को खंगाल रही है।