चाईबासा। नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। नक्सलियों ने अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र कराईकेला थाना के हुडंगदा, नकटी, कराईकेला समेत विभिन्न क्षेत्रों में भाकपा माओवादी संगठन के दक्षिणी जोनल कमिटी ने पोस्टरबाजी की है. एनएच-75 मुख्य मार्ग चांदनी चौक में नक्सलियों ने बैनर और पोस्टर लगाकर पुलिस को खुली चुनौती दी है।
माओवादियों ने बैनर में लिखा है कि तमाम शहीद योद्धाओं को लाल सलाम, शहीदों के अरमानों को पूरा करें और शहीदों के बलिदान को ऊंचा उठाएं। भाकपा माओवादियों ने जहां जहां पोस्टर लगाएं हैं, वह कराईकेला थाना से महज एक किमी की दूरी पर है।
इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही कराईकेला पुलिस घटनास्थल पहुंचकर बैनर पोस्टर को जब्त कर लिया है। यहां बता दें कि पूर्व के दिनों से ही बंदगांव प्रखंड नक्सलियों का गढ़ रहा है। प्रखंड के क्षेत्रों में गतिविधि काफी अधिक है. यहां नक्सली खुलेआम किसी भी घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देते रहते हैं।