Joharlive Team
चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा स्थित करमपदा सीआरपीएफ कैंप में तैनात एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक जवान पिछले कई दिनों से परिवारिक उलझनों से काफी परेशान था। इसी दौरान उसने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। मृतक की पहचान 50 वर्षीय उम्मीद सिंह के रूप में हुई है उम्मीद सिंह, सुलखनिया, थाना-हमवार, जिला चुरु, राजस्थान का रहने वाला था। जवान सीआरपीएफ 197 बटालियन में तैनात था। अपने साथियों के साथ करमपदा स्थित कैंप में सुबह अचानक उन्होंने खुद को गोली मार ली।