रांची। चाईबासा जिला के नोवामुंडी पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बीते देर रात इनलोगों की गिरफ्तारी नोवामुंडी में रेलवे क्रासिंग के पास से हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक रिवोलवर व तीन कारतूस बरामद किए है। गिरफ्तार चारों युवक ओडिशा के चम्पुआ क्षेत्र के निवासी बताये जा रहे हैं। यह पूरी कार्रवाई नोवामुंडी थाना प्रभारी अंकिता सिंह के नेतृत्व में हुई है। इधर, एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि देर रात गिरफ्तार किया गया है। फिललाल जिला के किसी भी मामले में इनकी संलिप्तता सामने नहीं आयी है। पकड़े गए अपराधी से पूछताछ चल रही है।
थाना प्रभारी अंकिता सिंह को मिली थी सूचना
बताया जाता है कि थाना प्रभारी अंकिता सिंह को 18 जुलाई की रात 11 बजे सूचना मिली की कुछ संदिग्ध लोग नोवामुंडी बाजार क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये भ्रमणशील हैं। इस सूचना के बाद थाना प्रभारी अंकिता सिंह ने पुलिस टीम के साथ उनकी गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी कर दी। घेराबंदी के क्रम में चारों युवकों को रिवोलवर व तीन जिंदा कारतूस के साथ नोवामुंडी बाजार स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में नोवामुंडी स्थित बॉटम मील से कन्वेयर बेल्ट लूटने की जानकारी दिया है।