चाईबासा: वन विभाग के पदाधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. इस दौरान चाईबासा वन विभाग के पदाधिकारियों ने 5 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पदाधिकारियों ने 9 हाथी दांत बरामद किए हैं. दरअसल, वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो जबलपुर से इनपुट दी गई थी कि हाथी दांत की खरीद फरोख्त होने जा रही है.
जिसके आधार पर छापेमारी कर हाथी दांत बरामद किए गए हैं. चाईबासा डीएफओ सत्यम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, गिरफ्तार तस्करों सेपूछताछ की जा रही है.