रांची/चाईबासा। चाईबासा जिला के टोंटो थाना अंतर्गत रेंगरा के जंगलों में 1 करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा उर्फ भास्कर दस्ते के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के बंकर को ध्वस्त करते हुए प्रत्येक दिन में इस्तेमाल होने वाले सामानों को बरामद किया है।

बुधवार की सुबह-सुबह सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से फायरिंग हुई है। लेकिन, जंगल का फायदा उठाकर मिसिर बेसरा दस्ते के सदस्यों के साथ फरार हो गया।

फिललाल जंगल मे सर्च अभियान जारी है।पिछले दिनों दो नक्सलियों को मार गिराया था सुरक्षाबलों नेनक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सुरक्षाबलों ने पिछले दिन दो नक्सलियों को मार गिराया था। यह सफलता सरायकेला-चाईबासा के सीमावर्ती इलाका कुचाई में मिली थी। सुरक्षाबलों को अत्याधुनिक हथियार और जिंदा गोली भी मिला था।

Share.
Exit mobile version