चाईबासा: चाईबासा मंडल कारा में एक विचाराधीन कैदी की छत से गिरकर मौत हो गई. घटना शुक्रवार दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है. लेकिन उसकी मौत पर कई सवाल उठ रहे हैं. बताया जा रहा है कि घटना से पहले उसने भागने की भी कोशिश की थी, पुलिस जवानों से हाथापाई भी हुई थे. ऐसे में वह छत पर कैसे पहुंचा इसको लेकर सवाल हैं. बता दें कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना में दर्ज हत्या के मामले में मुरली लागुरी 2020 से चाईबासा जेल में बंद था.
कैदी को दोपहर 2.45 बजे सदर अस्पताल लाया गया. जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान 30 वर्षीय मुरली लागुरी के रूप में की गई है. वह टोंटो थाना के जामडीह गांव का रहने वाला था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विचाराधीन कैदी मुरली ने जेल से भागने की कोशिश की थी और इस दौरान उसने ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों के साथ मारपीट भी की थी. इसके बाद क्या हुआ, वह छत पर कैसे पहुंचा. उसने छत से कूदकर आत्महत्या की या फिर किसी और कारण से उसकी मौत हुई है. इन सारी बातों की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है.