चाईबासा : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने तय कार्यक्रम के अनुसार शाह सुबह 9.50 बजे रांची के होटल रेडिसन से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. 10.00 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. और 10.05 बजे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से चाईबासा के रवाना होंगे. 10.40 बजे चाईबासा स्थित हेलीपैड पर हेलिकॉप्टर से उतरेंगे. 10.45 बजे टाटा कॉलेज मैदान पहुंचेंगे. जिसके बाद 10.45-11.30 बजेचाईबासा लोकसभा कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे.
गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. एनएच–75 पर पुलिस का पुख्ता इंतजाम कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था लगा दिया गया है. तीन दिन पहले ही शहर के चारों तरफ पुलिस की ओर से जांच पड़ताल की जा रही है. टाटा कॉलेज मैदान में भी पुलिस कैंप करने लगी हैं. हेलीपैड को भी ठीक किया जा रहा है. टाटा कॉलेज मैदान में ही मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगी. इसमें लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है. मालूम हो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चाईबासा पहली बार पहुंच रहे हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गई है. किसी तरह की चूक ना हो इसको लेकर उच्च स्तरीय बैठक जारी है.