चाईबासाः प्रशासन की मदद से जिला बाल संरक्षण आयोग ने नई दिल्ली में मानव तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान तस्करी की शिकार हुई 12 लड़कियों को मुक्त कराया गया है. इन किशोरियों को दिल्ली से रांची और चाईबासा लाया गया है. परिवार वालों को पैसे का प्रलोभन देकर दिल्ली ले गए थे. लेकिन, दिल्ली में बंधक बनाकर काम लिया जा रहा था. काफी प्रताड़ना सहन करनेके बाद जिला प्रशासन को घटना की सूचना दी.
पीड़ित किशोरियों से मिली सूचना के आधार पर दिल्ली स्थित झारखंड पुनर्वास सह संसाधन केंद्र के पदाधिकारी ने दिल्ली पुलिस और रेस्क्यू फाउंडेशन द्वारा सभी किशोरियों को मुक्त कराया. इसके बाद विभिन्न बाल गृहों में रखा गया है. फिर समाज कल्याण विभाग की टीम नई दिल्ली से रांची और फिर चाईबासा पहुंची. इन किशोरियों को बाल कल्याण समिति के निर्देश मेंबाल सुरक्षा गृह में आश्रय प्रदान किया गया है. बाल कल्याण समिति के निर्णय के बाद सभी बच्चों को उनके परिजनों को सौंपा जायेगा।