छत्तीसगढ़ :  सुकमा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ जारी है. गोगुंदा इलाके में सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. इलाके में सर्च ऑपरेशन भी जारी है. इस मुठभेड़ को सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों के रिजर्व ग्रुप (डीआरजी) और सीआरपीएफ की दूसरी और 111वीं बटालियन ने अंजाम दिया. गोगुंदा इलाके में नियमित गश्त और तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी उनकी नजर नक्सलियों पर पड़ी और उनके साथ भीषण गोलीबारी हुई. सुकमा के एसपी किरण चव्हाण और सीआरपीएफ के डीआइजी अरविंद राय ने कहा कि वे अभी भी जारी मुठभेड़ पर कड़ी नजर रख रहे हैं.

इनकाउंटर की जानकारी देते हुए सुकमा के एसपी और सीआरपीएफ अधिकारियों ने बताया है कि इनकाउंटर में 4 नक्सली मारे गये हैं. हालांकि अभी तक मारे गये नक्सलियों के शव बरामद नहीं हुए हैं. सीआरपीएफ का अनुमान है कि नक्सली अपने साथियों के शव लेकर भागने में कामयाब हो गये हैं.

इसे भी पढ़ें: 6 हजार घूस लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा एएसआई

 

Share.
Exit mobile version