हजारीबाग: हुरहुरू स्थित मेधावी फाउंडेशन द्वारा आयोजित पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया. कार्यक्रम में शेफाली गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी. कार्यक्रम में 75 कारीगरों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. जिन्होंने इस योजना के तहत चयनित होकर अपनी कला और कौशल का परिचय दिया. मुख्यन अतिथि ने इस अवसर पर कारीगरों को प्रमाण पत्र सौंपते हुए उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि मोदी सरकार आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस तरह की योजनाओं से कारीगरों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी. कार्यक्रम में जिला उद्योग विभाग के एसएस त्रिपाठी, केंद्र प्रबंधक चंदन कुमार और सह समन्वयक विनोद कुमार पटेल समेत कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे. इस अवसर पर कारीगरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मेधावी फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त किया.

Share.
Exit mobile version