जामताड़ा : जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर कुंडहित प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव सटकी के मतदान केंद्र संख्या-169 का मुख्य चुनाव पदाधिकारी के. रवि कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने ग्रामीणों से मतदान में होने वाली सुविधा और असुविधा के बारे में बात की. साथ ही जिला प्रशासन को हर संभव सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया.
मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही तैयारी संतोषप्रद है. गांव के लोग भी मतदान प्रक्रिया को लेकर उत्साहित है. विधि व्यवस्था के साथ मूलभूत सुविधाओं की भी व्यवस्था ठीक है. उन्होंने आम लोगों से इस चुनावी महापर्व को हर्षोल्लाह के साथ मनाने का अपील किया. इस दौरान उपायुक्त कुमुद सहाय, पुलिस अधीक्षक अनिमेष नथानी सहित अन्य पदाधिकारी उनके साथ थे.
इसे भी पढ़ें: कल जामताड़ा में गरजेंगे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, सीता सोरेन के लिए मांगेंगे वोट