रांचीः मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जिलों के उपायुक्तों सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्य की प्रगति को लेकर वर्चुअल बैठक की. सीईओ ने सभी को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि जिन स्कूलों में मतदान केंद्र बनाए जाते हैं वहां महिला और पुरुष शौचालय, रैम्प, प्रकाश, पंखा, मोबाइल चार्जिंग आदि की व्यवस्था अनिवार्य तौर से समय रहते कर ली जाए. उन्होंने सुझाव दिया कि इस अभियान के दौरान स्कूली बच्चों को भी निर्वाचन साक्षरता क्लब के तहत निर्धारित प्रोजेक्ट वर्क करवाये जाएं.

जो मतदाता स्थायी तौर पर दूसरे जगह शिफ्ट हो चुके हैं उनका नाम जल्द से जल्द हटायें

बैठक में सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में अबतक प्रगति की समीक्षा करते हुए बचे कार्यों को समय पर निष्पादित करने को लेकर दिशा-निर्देश दिये. और उन्होंने कहा कि स्थाई रूप से शिफ्ट हो चुके मतदाताओं, मृत मतदाताओं, डुप्लीकेट एंट्री वाले मतदाताओं आदि का नाम विहित प्रक्रिया अपनाकर हटाने का शेष काम जल्द ही कर लें. इस दौरान सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारीयों के अलावा ओएसडी गीता चौबे, अवर सचिव देवदास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी मुख्यालय संजय कुमार, उमाशंकर सिंह व अन्य तकनीकी विशेषज्ञ मौजूद रहे.

 

 

 

Share.
Exit mobile version