रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने सभी उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ निर्वाचन सदन में ऑनलाइन समीक्षा बैठक की. इस बैठक में कंप्यूटर ऑपरेटर भी शामिल थे. सीईओ ने बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर की समीक्षा करते हुए खराब प्रदर्शन करने वालों को चिन्हित करने और तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यदि बीएलओ अपने क्षेत्रों में ठीक से काम नहीं करेंगे, तो यह निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है. उन्होंने विशेष रूप से उन जिलों में जहां मतदाता पंजीकरण के लंबित आवेदन अधिक हैं, शीघ्र कार्रवाई करने और सभी लंबित आवेदन को निपटाने के निर्देश दिए.
राजनीतिक दलों के साथ करें बैठक
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने जिलों के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें. इन बैठकों के दौरान, मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के संबंध में सभी जानकारियां साझा की जाएं और यदि किसी त्रुटि की रिपोर्ट की जाती है तो उसे चिन्हित कर निपटाया जाए. उन्होंने बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के किसी भी मतदाता का पंजीकरण न हो. साथ ही मतदाता सूची में किसी प्रकार की गलत विलोपन की पुष्टि करने के लिए सभी बीएलओ से सर्टिफिकेशन प्राप्त करने की आवश्यकता को रेखांकित किया.
इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता पर चर्चा
बैठक में इलेक्शन क्विज-2024 प्रतियोगिता के प्रचार पर भी चर्चा हुई और ईवीएम जागरूकता अभियान के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए. अन्य महत्वपूर्ण विषयों में ‘नाम जांचो’ अभियान, एपिक पीडीएफ जेनरेशन, नए मतदाताओं का पंजीकरण और निर्वाचन संबंधी बकाया के समय पर भुगतान शामिल थे. बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार भी उपस्थित थे.