रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सभी जिलों के पोस्टल बैलेट सेल के पदाधिकारियों के साथ आज ऑनलाइन बैठक की. इस बैठक में उन्होंने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि मतदाताओं को फॉर्म 12 और 12D भरने की प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मियों, अबसेंटी वोटर्स, फिजिकली डिसेबल्ड और सीनियर सिटीजन के लिए फॉर्म 12D भरा जाना है. वहीं, जिन्हें निर्वाचन कार्य में ड्यूटी दी गई है उन्हें फॉर्म 12 भरना होगा.

आवश्यक सेवा से जुड़े 16 श्रेणियों की पहचान

उन्होंने कहा कि 20 अक्टूबर को सभी जिलों के पोस्टल बैलेट सेल की पहली बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें सभी संबंधित फॉर्मों को समय पर संबंधित जिलों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित किया कि कोई भी पात्र मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे. इसके लिए आवश्यक सेवाओं से जुड़े 16 श्रेणियों की पहचान की गई है. जिनमें रेलवे, स्वास्थ्य विभाग, मीडिया, बिजली, दूरदर्शन और अग्निशामक सेवाएं शामिल हैं. उन्होंने सभी संबंधित विभागों को ससमय फॉर्म 12D उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि मतदान के दिन ये मतदाता अपना वोट डाल सकें.

बैठक में मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओएसडी गीता चौबे और अवर सचिव घनश्याम प्रसाद भी उपस्थित थे.साथ ही सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी और उप निर्वाचन पदाधिकारी भी ऑनलाइन जुड़े थे.

 

Share.
Exit mobile version