नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने नए साल पर बड़ा तोहफा दिया है. जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), 3 साल की टाइम डिपॉजिट जैसी कुछ छोटी बचत योजना के ब्याज दर को बढ़ा दिया है. एक अधिसूचना में, केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) और तीन साल की टाइम डिपॉजिट योजना के ब्याज में मामूली बढ़ोतरी की गई है. वहीं कई स्मॉइल सेविंग स्कीम के ब्याज दर को अनचेंज रखा है.
केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर को अब 8.2 फीसदी कर दिया गया है, जबकि तीन साल की टाइम डिपॉजिट को बढ़ाकर 7.1 फीसदी कर दिया है. पहले सुकन्या समृद्धि योजना का ब्याकज 8 फीसदी और तीन साल की टीडी का ब्यायज 7.1 फीसदी था. वहीं पब्लिक प्रोविडेंड फंड (PPF) के ब्याज में पिछले तीन साल से कोई बदलाव नहीं किया गया है.
वित्त मंत्रालय की ओर से अब जनवरी से मार्च 2024 तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के लिए ब्याज दर को 8 फीसदी से बढ़ाकर अब 8.20 फीसदी कर दिया गया है. इस योजना में बेटी के जन्म से लेकर 10 साल की उम्र तक माता-पिता या कानूनी अभिभावक बिटिया का खाता खोल सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना में खाता पोस्ट ऑफिस और बैंकों में खोला जा सकता है. सुकन्या समृद्धि स्कीम के तहत न्यूनतम जमा राशि 250 रुपये सालाना और अधिकतम 1,50,000 रुपये सालाना है. इससे पहले सरकार ने अक्टूबर से दिसंबर 2023 तिमाही के लिए ब्याज दरों को नहीं बढ़ाया था. अगर एक कारोबारी साल में न्यूनतम जमा राशि 250 रुपये डिपॉजिट नहीं होती है तो डिफॉल्ट होने पर हर साल 50 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
पीपीएफ के ब्याज में आखिरी बार अप्रैल-जून 2020 में बदलाव किया गया था, जब इसे 7.9 प्रतिशत से घटाकर 7.1 प्रतिशत कर दिया गया था. वहीं पिछली बार केंद्र सरकार ने पांच साल की आरडी स्कीम में भी कोई बदलाव नहीं किया था. बता दें कि आज के ऐलान से पहले केंद्र सरकार की स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरें 4 प्रतिशत से लेकर 8.2 प्रतिशत के बीच थीं.
इसे भी पढ़ें: फिर बढ़ी अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की मुश्किलें, कैपिटल हिल हिंसा मामले में चलेगा मुकदमा, नहीं मिली राहत
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.