उत्तर 24 परगना: सीएए अधिसूचना पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने उत्तर 24 परगना में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने कल सीएए लागू किया, मुझे इसकी वैधता पर संदेह है. उन्होंने कहा कि इस पर सरकार की ओर से कोई स्पष्टता नहीं है. 2019 में 13 लाख हिंदू बंगालियों के नाम बाहर हैं. उन्होंने कहा कि एनआरसी के नाम पर असम में कुल 19 लाख लोगों को सूची से हटा दिया गया. कई लोगों की आत्महत्या से मौत हो गई.
उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या जिनके नाम हटा दिए गए हैं, अगर वे मांगेंगे तो उन्हें नागरिकता दी जाएगी? उनका बच्चों का भविष्य क्या होगा? उनकी संपत्ति का क्या होगा? उन्होंने कहा कि आपके सारे अधिकार छीन लिए जाएंगे, आपको ‘अवैध’ करार दिया जाएगा. यह आपसे आपके अधिकार छीनने का खेल है. आपको डिटेंशन कैंप में ले जाया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मेरी बात सुनो, मैं किसी को भी बंगाल से दूर नहीं जाने दूंगी.
#WATCH | North 24 Parganas: On CAA notification, West Bengal CM Mamata Banerjee says, "Central Government implemented CAA yesterday, I am doubtful of its legality. There is no clarity from the Government over this. In 2019, names of 13 Lakh Hindu Bengalis, out of the total 19… pic.twitter.com/o15rbA7O0K
— ANI (@ANI) March 12, 2024
ये भी पढ़ें:क्या IPL 2024 खेल पाएंगे ऋषभ पंत? बीसीसीआई ने जारी किया अपडेट
ये भी पढ़ें:CAA पर बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, ‘भारत अनाथों का देश नहीं कि कोई भी आए और बस जाए’
ये भी पढ़ें: शशि थरूर का बड़ा बयान, कहा- अगर I.N.D.I.A. गठबंधन सत्ता में आया तो CAA रद्द कर दिया जाएगा