जामताड़ा : महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी के पक्ष में प्रचार करने और वोट मांगने के लिए गांडेय विधायक सह झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के रानीडीह खेल मैदान पहुंची. गठबंधन के कार्यकर्ताओं संग प्रत्याशी इरफान अंसारी ने उनका भव्य स्वागत किया. कल्पना सोरेन ने सभा में पहुंचे कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों का अभिनंद किया.
सभा को संबोधित करते हुवे कल्पना सोरेन ने जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी विधायक इरफान अंसारी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की. इसके साथ ही कल्पना सोरेन ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि उनके पति हेमंत सोरेन को साजिश के तहत बीजेपी वालो नें जेल भेजने का काम किया. इस माटी के लाल ने जेल से निकलने के बाद झारखंड के मां बहनों के लिए महिला सम्मान योजना देने का काम किया.
उन्होंने कहा महागठबंधन झारखंड के दलित, आदिवासी, पिछड़े गरीबों की सरकार है. महागठबंधन सरकार ने 27% पिछड़ों का आरक्षण और सरना धर्म कोड विधानसभा में पारित करने का काम किया. हमारे खनिज संपदा से अपनी तिजोरी भरने वाली केंद्र सरकार अगर हमारा हिस्सा दे-दे तो हम यहां के गरीब जनता का काफी उत्थान कर सकते हैं, पर केंद्र में बैठी सरकार गरीब विरोधी सरकार है. इस केन्द्र की सरकार को झारखंड के गरीब जनता के विकास से कोई लेना-देना नहीं है, यही वजह है कि यह हमारा हिस्सा भी हमें नहीं दे रही है. इस मौके पर पूरे विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में महिला और पुरुष, कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित हुए.