नई दिल्ली: भारत सरकार ने खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह लांडा को आतंकवादी घोषित कर दिया है. केंद्र सरकार ने UAPA के तहत ये कारवाई कर उसे वांटेड लोगों की सूची में शामिल किया है. वह खालिस्तान ग्रुप बब्बर खालसा इंटरनेशनल का सदस्य है. उसके ऊपर मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया हेडक्वार्टर पर हुए रॉकेट हमले में शामिल होने का आरोप है. साथ ही उसके ऊपर कई अन्य आपराधिक मामला दर्ज है. 35 वर्षीय लांडा कई तरह की आतंकी वारदातों में शामिल रहा है. गृह मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया की वर्ष 2017 में वह भारत छोड़ कनाडा भाग गया था. उसके ऊपर करीब 20 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं जिनमें हत्या, हत्या के प्रयास, ड्रग्स और हथियारों की तस्करी शामिल हैं. उसके ऊपर मोगी में किडनैपिंग का भी आरोप लगा था.
बता दें कि वह 23 साल की उम्र से ही अपराध की दुनिया में शामिल हो गया था. मूल रूप से पंजाब के तरनतारन जिले में एक गांव हरिके पट्टन का रहने वाला लखबीर सिंह के पिता नरंजन सिंह सरकारी नौकरी से रिटायर्ड हैं. उसके परिवार वाले उसके आतंकी गतिविधि मे शामिल होने के वजह से छुप कर रहने पर विवश हैं. बताया जाता है कि उसके पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से भी नजदीकी संबंद है. वह पिछले 6 साल से कनाडा में छिपा है. भारत सरकार लगातार खालिस्तानी कट्टरपंथियों पर कार्रवाई कर रही है जिसके बाद शनिवार को गृह मंत्रालय ने लखबीर सिंह को वांटेड आतंकी घोषित कर दिया है.
ये भी पढ़ें: डॉक्टरों की लापरवाही या कुदरत का करिश्मा! मृत घोषित महिला ने एम्बुलेंस में उठकर मांगा पानी