Joharlive Team

रांची : केंद्र सरकार ने झारखण्ड के दस जिलों को सुखाड़ग्रस्त घोषित किया है। केंद्र सरकार की इस पहल से 10 जिलों के करीब 12 लाख किसानों को राहत मिलेगी। सर्वाधिक सूखाग्रस्त जिला बोकारो को घोषित किया गया है, जबकि राज्य के नौ जिले यथा- चतरा, देवघर, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, हजारीबाग, जामताड़ा, कोडरमा और पाकुड़ को माध्यम श्रेणी में शामिल किया गया है। झारखंड सरकार ने रांची, दुमका और लातेहार को भी सुखाड़ग्रस्त जिले में शामिल करने का आग्रह केंद्र सरकार से किया है। सूखाग्रस्त होने का आकलन एक अगस्त से चार सितंबर के दौरान हुई बारिश के आधार पर केंद्र सरकार ने किया है।

केंद्र सरकार से सुखाड़ग्रस्त घोषित करने का आग्रह किया था

इस संबंध में कृषि सचिव पूजा सिंघल ने बताया कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से झारखंड को सुखाड़ग्रस्त घोषित करने का आग्रह किया था, केंद्र ने अपनी जांच और तथ्यों तथा आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर राज्य के 10 जिलों को सुखाग्रस्त घोषित किया गया है। कृषि सचिव ने कहा कि राज्य की ओर से फिर से कम से कम तीन और जिलों को इस सूची में शामिल करने का आग्रह किया गया है।

Share.
Exit mobile version