रांची: भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने आज झारखंड के कई स्मार्टफोन पर टेस्ट फ्लैश मैसेज भेजकर अपनी आपातकालीन चेतावनी प्रणाली का परीक्षण किया. कई यूजर्स ने अपने फोन पर आपातकालीन चेतावनी गंभीर फ्लैश के साथ एक तेज बीप सुनी. इसमें लिखा था कि यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक सेंपल टेस्टिंग संदेश है. इस संदेश को अनदेखा करें क्योंकि आपकी ओर से किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं है.
परीक्षण संदेश के तौर पर किया जाएगा इस्तेमाल
बता दें की यह नोटिफिकेशंस वास्तव में दूरसंचार विभाग ने अपनी आपातकालीन चेतावनी प्रणाली की जांच करने के लिए भेजा था. यह एक परीक्षण संदेश था. दूरसंचार विभाग ने बताया कि विभिन्न मोबाइल ऑपरेटरों और सेल ब्रॉडकास्ट सिस्टम के सिस्टम की आपातकालीन चेतावनी प्रसारण क्षमताओं की दक्षता और प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए ये परीक्षण समय-समय पर देशभर में किए जाएंगे.
क्या है यह तकनीक और क्या है इसका इस्तेमाल
DoT के अनुसार, सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम एक ऐसी तकनीक है, जो सरकार को एक निर्दिष्ट भौगोलिक क्षेत्र के भीतर सभी मोबाइल डिवाइस पर आपदा प्रबंधन के लिए जरूरी और संवेदनशील संदेश भेजने की अनुमति देती है. सरकार ने कहा कि अलर्ट सिस्टम यह सुनिश्चित करती है कि आवश्यक आपातकालीन जानकारी अधिकतम लोगों तक समय पर पहुंचे. इसका उपयोग सरकारी एजेंसियों और आपातकालीन सेवाओं द्वारा जनता को संभावित खतरों के बारे में सूचित करने के लिए किया जाता है. सेल ब्रॉडकास्ट का उपयोग आमतौर पर आपातकालीन अलर्ट देने के लिए किया जाता है, जैसे सुनामी, अचानक बाढ़, भूकंप आदि जैसे गंभीर मौसम की चेतावनी.
ये भी पढ़ें: विजय दशमी की संध्या हुआ रावण दहन का कार्यक्रम, आदिवासी पुरुषों किया दसाई नृत्य प्रस्तुत