रांची : ईद मिलाद उन नबी के मौके पर डोरंडा फिरदौस नगर स्थित खानकाह मजहरिया मुनअमिया मे मिलाद शरीफ का एहतेमाम सज्जादा नशी हजरत सैय्यद शाह मौलाना अल्कमा शिबली कादरी साहब ने किया. मिलाद शरीफ की शुरुवात हुजूरे पाक पर कसरत से दरूदे पाक पढ़ कर की गई. उसके बाद मिलाद ए मुस्तफा का एहतेमाम किया गया. मौके पर सज्जादा नशी हजरत मौलाना सैय्यद शाह अल्कमा शिबली कादरी ने मिलाद शरीफ मे आए लोगो को हुजूरे पाक की दुनिया मे आमद और उनके बताए बातो को जैसे इंसान और इंसानीयत की कामयाबी के रास्ते लोगाें को समझाया साथ ही लोगो के दिल मे सभी के साथ प्रेम और भाईचारगी कैसे बड़े इस पर रौशनी डाली. वहीं छोटे, बड़े अमीर ,गरीब अपना, पराया के भेद भाव को दूर कर सभी को गले लगाने और मोहब्बत बाटने की बाते बताई. अंत मे सलातो सलाम पढ़ राज्य मुल्क की कामयाबी आपसी भाईचारगी के दुवा के साथ मिलाद शरीफ का समापन हुआ. मौके पर मौलाना सैय्यद शाह अबू राफे तीबरानी, सैय्यद जैन कादरी,मो कमरू, मो सब्बीर, मो सेराज, मो साहब आदि ने शिरकत की.