जामताड़ा: अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने लोगों से अपील किया है कि शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्दपूर्ण माहौल में होली का त्योहार मनाएं. गुरुवार को सदर थाना परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में उपस्थित शहर के गणमान्य लोगों को अनुमंडल पदाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता के नियमों की जानकारी दी. बैठक में उपस्थित हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लागुरी ने कहा कि रंगो का त्योहार होली भाईचारा स्थापित करने का त्योहार है. होली त्योहार को हर कोई भाईचारा के साथ मनाएं. संवेदनशील जगहों पर पुलिस की निगरानी रखी जाएगी. साथ ही गश्ती दल नियुक्त किए जाएंगे. सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी.
उन्होंने कहा कि सामाजिक व्यवस्था को प्रभावित करने वाले हुरदंगियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. समाज को जागरूक रहने की जरूरत है. सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी. कोई भी चीज पोस्ट करने से पहले तथ्यों की जांच कर लें. जोर जबरदस्ती किसी को रंग न लगायें. कोई भी अप्रिय घटना की सूचना मिले तो अविलंब थाना को जानकारी दें. बैठक का संचालन अरुप मित्रा के द्वारा किया गया. बैठक में अंचलाधिकारी अविश्वर मुर्मू, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार मंडल, महिला थाना प्रभारी मनीषा कुमारी, मुक्ता मंडल, अनुप राय, जिवेश्वर मिश्रा, डॉ अब्दुल मन्नान अंसारी, राकेश पाल, शिखा रानी मंडल, प्रभु मंडल, निलेश कुमार सहित अन्य नगरवासी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: गलत तरीके से जमीन की जमाबंदी मामले में डीसी की कार्रवाई, राजस्व उप निरीक्षक के प्रोन्नति पर लगाई रोक