रांची: राजधानी में अगामी सरहुल एवं रमजान पर्व के मद्देनजर रांची पुलिस अलर्ट पर है. रांची पुलिस ने राजधानीवासियों से अपील की है कि शांतिपर्वूक एवं आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाएं. विधि-व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें. किसी भी प्रकार की तथ्यहीन, भ्रामक, गलत सूचना व फोटो व वीडियो एवं धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचे. किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें. सोशल मीडिया पर बनाये गए ग्रुप एडमिन अपने ग्रुप में इस तरह के पोस्ट न होने दें.
इधर, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि रांची पुलिस सोशल मीडिया को लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. असामाजिक तत्वों पर रांची पुलिस टीम नजर रखें हुए है. किसी भी तरह ही संदिग्ध गतिविधि मिलते ही वैसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
कंट्रोल रुम के अलावा कई नंबर किया गया जारी
एसएसपी ने आग्रह करते हुए कहा कि किसी भी अप्रिय घटना या असामाजिक गतिविधि से संबंधित सूचना कंट्रोल रुम या फिर संबंधित थाना दे सकते है. कंट्रोल रुम का मोबाइल संख्या 8987790664/9798300836 है. इसके अलावा 100/112 पर कॉल कर सकते है. रांची पुलिस के ट्विटर या फेसबुक पेज पर सूचना साझा कर सकते है. रांची पुलिस सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखेगी.
ये भी पढ़ें: सरहुल पर बाबा विद्यापति स्मारक समिति लगायेगा स्वागत शिविर, आगंतुकों की करेगा सेवा