Joharlive Team
रांची। कांके डैम साइड के पास सर्वोदय नगर में सोमवार की देर शाम सिविल कोर्ट के वकील राम प्रवेश सिंह की गोली मारकर हत्याकांड मामले में सीसीटीवी फुटेज जारी हुई है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया है कि ब्लू रंग के जैकेट पहना युवक ने गोली मारी। युवक पहले वकील राम प्रवेश के सामने आता है। इसके बाद हथियार निकाल कर गोली मार देता है। इससे पूर्व वकील राम प्रवेश खड़े होकर युवक की तरफ देखते है। सीसीटीवी फुटेज में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि युवक की उम्र करीब 20 से 23 के बीच है। जैकेट पहने रहने के चलते युवक का चेहरा स्पष्ट नही हो सका है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। ताकि अपराधी को जल्द से गिरफ्तार किया जा सकें।
इससे पूर्व शूटर ने रामप्रवेश सिंह को सटाकर आंख के नीचे गोली मारी थी, जो पीछे से निकल गई थी। परिजन आनन-फानन में उन्हें रिम्स लेकर पहुंचे थे, मगर रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी। मंगलवार को रामप्रवेश सिंह की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें अपराधी आराम से आता है और मृतक को सटाकर आंख के पास गोली मारकर फरार हो जाता है। मिली जानकारी के अनुसार हत्या के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में छोटू लकड़ा और रमेश गाड़ी को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
मृतक के पुत्र अभिषेक सिंह ने बताया था कि उनके पिता ठाकुरगांव से कार से घर लौटे थे। जैसे ही वह गेट के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। अभिषेक के अनुसार घर से कुछ ही दूरी पर जयपुर रोड में उनकी 81 डिसमिल जमीन है। जिसको लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। इसी जमीन को लेकर रमेश गाड़ी ने छोटू लकड़ा, रवि और रुकमणि के साथ मिलकर हत्या कराई है। अभिषेक ने बताया कि दिवाली के समय भी उसके पिता पर हमला किया गया था, मगर उस वक्त वे बाल-बाल बच गये थे। घटना की सूचना मिलने के बाद महाधिवक्ता अजीत कुमार, डीआईजी अमोल वेणुकांत होमकर, एसएसपी अनीश गुप्ता भी रिम्स पहुंचे थे।
परिवार की बढ़ेगी सुरक्षा : महाधिवक्ता
महाधिवक्ता अजीत कुमार ने डीआईजी और एसएसपी से परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने को कहा है। डीआईजी ने परिवार को चार-एक की सुरक्षा देने की बात कहते हुए फोर्स उपलब्ध कराया है।