जमशेदपुर : आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन एवं केंद्रीय शांति समिति की बैठक सोमवार को संपन्न हुई. जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में जिले भर से पूजा समिति एवं शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे. सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता मे बैठक हुई, जहां जिला पुलिस कप्तान, उप विकास आयुक्त, धालभूम एवं घाटशीला अनुमंडल पदाधिकारी, तमाम डीएसपी एवं सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे. बैठक में तमाम पूजा समितियों ने अपनी तैयारियों एवं कुछ समस्याओं से प्रसाशनिक पदाधिकारियों को अवगत कराया.
वहीं, जिले के उपायुक्त एवं एसएसपी ने सभी पूजा समितियों से शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार को संपन्न करने में प्रशाशन का सहयोग करने की अपील की. जिले के उपायुक्त ने कहा कि त्यौहार के दौरान प्रशाशन पूरी तरह मुस्तैद रहेगी. किसी भी तरह से खलल डालने वालों पर सख्त से करवाई की जाएगी. वहीँ, पूजा पंडालों के आसपास पार्किंग व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, पुरुष व महिला वॉलेंटियर, फर्स्ट एड एवं पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया.
जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि त्यौहार के दौरान पूरे जिले में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती रहेगी. पंडाल भ्रमण के दौरान रैश ड्राइविंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही डीजे इत्यादि बजाये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा की उच्च न्यायलय के निर्देश के तहत जो भी मापदंड तय किये गए हैं, उसी का अनुपालन किया जाएगा. सभी पूजा समितियों को इस बाबत निर्देश दे दिया गया है. साथ ही उन्होंने तमाम जिले वासियों से शांतिपूर्वक तरीके से पूजा करने की अपील की.
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद…
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबारी में पैक्स…
रांची: रांची के उपायुक्त वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले…
नई दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…
This website uses cookies.