रामगढ़। जिले के कुजू ओपी क्षेत्र में पेड़ से लटकता युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान सीसीएलकर्मी (32 वर्षीय) मुकेश गंझू के रूप में की गई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार सीसीएल कर्मी मुकेश गंझु 17 अप्रैल को घर से निकल था देर शाम तक घर नहीं पहुंचने के बात घर वाले उसकी खोजबीन आरम्भ आकर दिया। वही आज सुबह नया मोड़ के निकट डीएस पेट्रोल पंप के सामने जंगली क्षेत्र में एक पेड़ से मुकेश गंझु का रस्सी से लटका शव मिला है।
सुबह -सुबह लोग जब उधर से जा रहे थे तक लोगों ने उसके शव को पेड़ से लटका देखा। जिसके बाद इसकी सूचना कुजू पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर शव को नीचे उतरा। कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।