बोकारोः सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के जारंगडीह खुली खदान में कार्यरत कर्मचारी जगत रजक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई है. बताया जा रहा है कि जगत रजन ऑटो पर सवार होकर ड्यूटी जा रहे थे. इसी दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें उनकी मौत हो गई है. इसके साथ ही दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही कर्मचारी श्रमिक संगठन के नेता और दर्जनों की संख्या में सीसीएल कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे और सीसीएल अधिकारियों से परिजन को नौकरी और मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. इतना ही नहीं, श्रमिक संगठन ने शव को जारंगडीह खुली खदान लेकर पहुंचे और नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. सीसीएल अधिकारी ने कर्मियों से कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज देते हैं. इसके बाद नियम संगत आगे की कार्रवाई की जाएगी. लेकिन श्रमिक संगठन अधिकारियों की बात मानने को तैयार नहीं थे. फिर अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी श्रमिक संगठन की मांग को स्वीकार किया. लेकिन सगंठन के लोग नियुक्ति पत्र पर अड़े रहे.
राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव विलसन फ्रांसिस ने बताया कि ड्यूटी पर आने के दौरान कर्मचारी की मौत हो गई है. अचानक हुई मौत से कर्मचारी के आश्रित बिखर जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रबंधन पर जब तक दबाव नहीं बनाया जाता, तब तक कोई मदद नहीं करता. उन्होंने कहा कि प्रबंधन पर दबाव बनाया गया तो आश्रित को प्रावधान के तहत न्युक्ति पत्र और मुआवजा देने पर राजी हुआ है. लेकिन लोगों का कहना था कि पहले नियुक्ति पत्र दिया जाएगा, तभी शव उठेगा.