बोकारो : जिला अंतर्गत सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम (कल्याणी) परियोजना के ईएंडएम विभाग में कार्यरत नावाडीह प्रखंड के भलमारा कोदवाडीह निवासी सीसीएल कर्मी गांधी महतो (56 वर्ष) की मौत इलाज के दौरान बीचीएच बोकारो में हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों सहित सह कर्मियों व श्रमिक प्रतिनिधि उनका शव कल्याणी पीओ कार्यालय के समक्ष रखकर उनके आश्रित को नियोजन देने की मांग करने लगे.
इसकी सूचना मिलते ही कल्याणी पीओ शैलेश प्रसाद पहुंचे और परिजनों को ढ़ांढस बंधाया. साथ ही नियोजन को लेकर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. वहीं देर शाम को महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल के आने के बाद कागजात पर हस्ताक्षर हुए तत्पश्चात मृतक के आश्रित पुत्र अशोक महतो को प्रोविजन नियुक्ति पत्र दिया गया.
विदित हो कि सोमवार को कार्य के दौरान सीसीएल कर्मी का अचानक तबियत खराब होने पर उन्हें सहकर्मियों द्वारा इलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले जय गया था. जहां से उन्हें बोकारो रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के दौरान हृदय गति रूकने से उनकी मौत हो गई. मृतक अपने पीछे पत्नी सहित एक बेटा और चार बेटियां छोड़ गए.